मुख्यपृष्ठनए समाचारभूख से मर गए २६ आवारा कुत्ते  

भूख से मर गए २६ आवारा कुत्ते  

मुंबई। मुंबई के गोरेगांव से एक चौंकानेवाली खबर सामने आई है। बताया जाता है कि गोरेगांव के नेस्को एक्जीबिशन सेंटर में २६ आवारा कुत्तों की मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार, एनईएससीओ प्रदर्शनी केंद्र गोरेगांव (पूर्व) के प्रबंधन के एक सदस्य सहित दो व्यक्तियों पर क्षेत्र में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने से डॉग फीडरों को रोकने का आरोप लगाया गया है। जिसका नतीजा यह हुआ कि २६ कुत्तों की भूख से मौत हो गई है। इस मामले में नेस्को एक्जीबिशन सेंटर की महिला अधिकारी और सुरक्षा गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, महक शर्मा और उनके पति पिछले एक साल से गोरेगांव नेस्को मैदान इलाके में ३० से ४० आवारा कुत्तों को खाना खिला रहे हैं। हालांकि, पिछले ३ से ४ महीनों में २० कुत्तों की मौत हो गई है क्योंकि दोनों आरोपियों ने शर्मा दंपति को कुत्तों को खाना खिलाने से रोक दिया था। शर्मा ने पुलिस को बताया कि जब हमने इन बीमार कुत्तों का इलाज करने की कोशिश की, तो हमें एंबुलेंस को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। जब शर्मा और अन्य लोगों ने नेस्को प्रबंधन के प्रतिनिधियों से मिलने की कोशिश की तो आरोपियों ने न तो मिलने दिया और कुत्तों को कुछ भी खिलाने से रोक दिया। पशु प्रेमी महक शर्मा द्वारा इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के बाद आखिरकार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जब पशु प्रेमियों ने अंदर जाने देने का अनुरोध किया तो उन्हें धमकी दी गई।

अन्य समाचार