सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई की कला, साहित्य एवं संस्कृति की त्रिवेणी संस्था `उड़ान’ का 26वां कवि सम्मेलन 25 मार्च सोमवार को दक्षिण मुंबई स्थित आजाद मैदान में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हिंदुस्थान के प्रसिद्ध कवि एवं मंच संचालक युगराज जैन के संयोजन में वेदब्रत वाजपेई, मुन्ना बैटरी, बलवंत बल्लू, प्रताप फौजदार, राणा तबस्सुम, दिनेश दिग्गज आदि कवियों ने अपनी अनूठी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उड़ान के इस कार्यक्रम में मंगलप्रभात लोढ़ा, राहुल नार्वेकर, अरविंद सावंत तथा राजपुरोहित मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए थे।
विशेष अतिथियों में रमेश कोठारी, नरेंद्र हीरावत, चंद्रशेखर पालीवाल, कुसुम राणावत, पारस गुंदेचा, राजेंद्र चतुर्वेदी, खुशवंत जैन, सुमेरमल जैन, अमृतलाल कटारिया, ललित कोठारी, किशोर खाबिया, पारस गुंडेचा, पवन अग्रवाल, आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली, कैलाश वर्मा सहित अन्य मान्यवरों को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर मंजू बेन लोढ़ा को उड़ान रत्न से सम्मानित किया गया। उड़ान स्वागत संस्था के उपाध्यक्ष गणपत कोठारी ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया। विश्व शांति, सौहार्द प्रेम तथा भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से 24 मार्च को संस्था द्वारा पंचकल्याणक पूजा का आयोजन किया गया। उड़ान कार्यक्रम को सफल बनाने में भरत कोठारी, नरेश लोढ़ा, निर्मल जैन, सुरेश जैन, संजय राजा, अभिनंदन लोढ़ा सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई।