मुख्यपृष्ठसमाचारमालाड में २८५ लीटर मिलावटी दूध जब्त

मालाड में २८५ लीटर मिलावटी दूध जब्त

मुंबई। मुंबई के मालाड में दूध में मिलावट का मामला सामने आया है। एफडीए के मुताबिक, त्योहारी सीजन को देखते हुए इस तरह का गोरखधंधा चल रहा था। फिलहाल, छापेमारी करते हुए न केवल २८४ लीटर मिलावटी दूध को जप्त करते हुए उसे नष्ट किया गया है, बल्कि इसमें शामिल दो मिलावटखोरों पर कार्रवाई भी हुई है। उल्लेखनीय है कि सितंबर से दिसंबर के बीच देशभर में विभिन्न त्योहार मनाए जाते हैं। इस दौरान दूध, दूध से बने उत्पाद, मिठाइयां, मावा, खोया आदि की भारी मांग रहती है। इस मांग को पूरा करने और अधिक लाभ कमाने के लिए खाद्य पदार्थों में भारी मिलावट की जाती है। इसे देखते हुए खाद्य व औषधि प्रशासन ने खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए एक सितंबर से विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है। एफडीए ने हाल ही में मुंबई के मलाड में दो दूध विक्रेताओं पर छापा मारा। इस छापेमारी में अमूल, गोकुल, महानंद दूध कंपनियों के दूध में मिलावट पाई गई। इस मामले में सैदुल नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से ७,२२२ रुपए कीमत का १२२ लीटर दूध जप्त किया गया। इस दौरान श्रीनिवासुलु रामस्वामी बंडारू के पास से ९,८०६ रुपए मूल्य का १६३ लीटर दूध जप्त किया गया। इसके साथ ही दूध के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है, जबकि शेष को नष्ट कर दिया गया है।

अन्य समाचार