मुख्यपृष्ठनए समाचाररहस्यमयी बुखार से ३ दिन में ३ मौत

रहस्यमयी बुखार से ३ दिन में ३ मौत

बिहार के अररिया जिले के रानीगंज गांव में ‘रहस्यमयी बुखार’ से पिछले तीन दिन में तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने हालांकि दावा किया है कि उनके बच्चों की मौत एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (दिमागी बुखार) के कारण हुई है, लेकिन जिला प्रशासन ने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञ मौत के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। दिमागी बुखार को स्थानीय स्तर पर `चमकी बुखार’ भी कहा जाता है। अधिकारियों के अनुसार मृतकों की पहचान रौनक कुमार (४), अंकुश कुमार (२ महीने) और गौरी कुमार (७) के रूप में हुई है।

अन्य समाचार