मुख्यपृष्ठनए समाचारमहिला सहित ३ ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार

महिला सहित ३ ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार

राधेश्याम सिंह / वसई

एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत अलग-अलग दो पुलिस स्टेशन द्वारा ड्रग्स मामले में कार्रवाई करते हुए ३ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि २ आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, नालासोपारा पूर्व के तुलिंज क्षेत्र से पुलिस ने ११.३० ग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया है। जिसकी कीमत १,१३,००० रुपए बताई गयी है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को पकड़ा है, जबकि उसका पति फरार बताया जा रहा है। उपरोक्त घटना में तुलिंज पुलिस स्टेशन द्वारा पति-पत्नी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। दूसरी घटना में विरार पुलिस ने ओल्ड विवा कॉलेज के पास एमडी ड्रग्स विक्री मामले में दो आरोपी (ओमकार तुलसकर व मोनिश वेग ) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से ९,५५० ग्राम वजन एमडी ड्रग्स (कीमत-१०,८०० रुपये) बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ विरार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

अन्य समाचार