मुख्यपृष्ठनए समाचारसड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत

सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत

राधेश्याम सिंह / वसई

वसई में सोमवार सुबह दो अलग-अलग हादसों में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना में अनियंत्रित डंपर की टक्कर से दो महिला मजदूरों की मौत हो गयी। हाईवे पर डंपर की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। सोमवार की सुबह कुछ महिला मजदूर वसई-पूर्व में सातीवली के पास काम पर जाने के लिए खड़ी थीं। सुबह करीब 11 बजे हाईवे से एक डंपर तेज गति से आ रहा था। डंपर चालक ने नियंत्रण खो दिया और दो महिलाओं को जोरदार ठोकर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि एक महिला डंपर के नीचे आ गई, जबकि दूसरी धक्का लगाने से पास से गुजर रही बस के नीचे आ गई।दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मरने वाली महिलाओं की पहचान रंजीता सरोज (33) और बिंदादेवी सिंह (50) के रूप में हुई है। डंपर एक ट्रक से जा कर टकराया और रुक गया। पुलिस ने बताया कि अगर ट्रक न होता तो डंपर और भी महिलाओं को कुचल देता। वालीव पुलिस ने डंपर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी घटना में मुंबई-अमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रॉयल गार्डन (मालजी पाड़ा) में एक डंपर ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में नायगांव पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है।

अन्य समाचार