टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टी-२० सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। अब २ अगस्त यानी कल से वनडे सीरीज खेली जाएगी। जहां अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और वनडे कप्तान रोहित शर्मा भी टीम में वापसी करेंगे। पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में कई बड़ी उपलब्धियां भी अपने नाम कर सकते हैं। रोहित शर्मा अगर श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में तीन छक्के लगाने में कामयाब रहे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले कप्तान बन जाएंगे। बतौर कप्तान रोहित ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में २३१ छक्के जमा दिए हैं। अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन के नाम है। मॉर्गेन ने बतौर कप्तान कुल २३३ छक्के लगाए थे। रोहित के पास इस मामले में नंबर-१ बनने का मौका है। रोहित के पास इस मुकाबले में द्रविड़ को सबसे ज्यादा वनडे रनों के मामले में पीछे छोड़ने का भी मौका होगा। रोहित ने अब तक २६२ मैच खेले हैं, जिसमें १०७०९ रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने ३१ शतक और ५५ अर्धशतक लगाए हैं।