सामना संवाददाता / पुणे
पुणे के पिंपरी-चिंचवड में एक निजी विद्यालय में परोसे गए सैंडविच खाने के बाद ३० छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि सैंडविच में विषाक्तता के कारण ऐसा हुआ है, मामले की जांच की जा रही है।
यह घटना तब हुई जब स्कूल द्वारा कक्षा ५ से ७ तक के लगभग ३५० छात्रों को नाश्ते में सैंडविच परोसा गया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शिवाजी पवार ने एएनआई को बताया कि सैंडविच खाने के बाद कुछ छात्रों को उल्टी होने लगी और वे बीमार पड़ गए। अस्पताल में भर्ती सभी छात्रों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर छात्रों को शाम तक छुट्टी दे दी गई। पिंपरी-चिंचवड़ के चेतना अस्पताल के डॉ. धनंजय पाटील ने कहा कि गुरुवार दोपहर ३ बजे तक करीब ३० छात्रों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि शुरुआत में लगभग १८ छात्रों को दोपहर १ बजे लाया गया था। उन्हें चक्कर आने के साथ ही पेट में दर्द और उल्टी हो रही थी। दोपहर ३ बजे तक कुल ३० छात्रों को भर्ती कराया गया था, जिनमें से सभी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।