सामना संवाददाता / मुंबई
पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और एक प्रसिद्ध इंस्टाग्राम इन्फ्लुएन्सर युवती द्वारा रील बनाने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी है। रील बनाते समय ३०० फीट गहरी खाई में गिरने से युवती की मौत हो गई। यह चौंकानेवाली घटना रायगड जिले के मानगांव के कुंभे डैम में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मुंबई के माटुंगा की रहनेवाली लड़की का नाम अन्वी कामदार (२७) है। अन्वी का शव गहरी खाई से बरामद किया गया है। अन्वी कामदार कुंभे झरने की ऊंची चोटी पर रील बनाते समय ३०० फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे उनकी मौत हो गई। अन्वी कामदार अपने दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए मंगलवार को इस डैम पर गई थी। अन्वी इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए एक पतले से पहाड़ी वाले रास्ते से जा रही थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ३०० फीट गहरी खाई में गिर गई। उसके साथ मौजूद उसके दोस्तों ने इसकी जानकारी पास के मानगांव पुलिस को दी।