मुख्यपृष्ठनए समाचारठाणे में लगाए गए १,४०० में से ३०० सीसीटीवी कैमरे बंद ......

ठाणे में लगाए गए १,४०० में से ३०० सीसीटीवी कैमरे बंद … आयुक्त ने कंट्रोल रूम कर्मचारियों के खींचे कान!

सामना संवाददाता / ठाणे
ठाणे मनपा क्षेत्र में लगे १,४०० सीसीटीवी कैमरों में से ३०० बंद होने की बात सामने आई है। जब कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई तो नवनियुक्त आयुक्त सौरभ राव ने नाराजगी जताई और अधिकारियों के कान भी खींचे। मनपा सूत्रों के मुताबिक, आयुक्त राव द्वारा कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली को लेकर पूछे गए सवालों से संबंधित कर्मचारियों की हवा निकल गई।
बता दें कि पिछले कुछ सालों में ठाणे मनपा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों पर सोने के चेन की चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं, वहीं लुटेरों द्वारा आम लोगों को बातों में उलझाकर उनसे पैसे लूटने का सिलसिला भी बढ़ गया है। महानगरपालिका ने इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने और साथ ही शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ठाणे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना लागू की है। इस योजना के माध्यम से मनपा द्वारा ठाणे, कलवा और मुंब्रा शहरों में सुरक्षा उद्देश्यों के लिए १ हजार ४०० सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों द्वारा कैद की गई सारी जानकारी हजूरी स्थित नियंत्रण कक्ष में एकत्र की जाती है। इसका फायदा यह हुआ कि पुलिस ने शहर में विभिन्न अपराधों की जांच में इन कैमरों का इस्तेमाल किया है और इसके जरिए अपराधियों का पता लगाकर उन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा प्रशासन ने हाल ही में नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुसार, शहर के विभिन्न हिस्सों में ४३ और सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। वहीं, यह बात सामने आई है कि शहर में लगे १,४०० सीसीटीवी कैमरों में से ३०० बंद हैं, जिससे प्रशासन की खिल्ली उड़ रही है।
ठाणे मनपा आयुक्त सौरभ राव ने मानसून से पहले कार्यों की समीक्षा शुरू कर दी है, साथ ही उन्होंने हजूरी स्थित नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया और वहां काम की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने देखा कि शहर में तीन सौ वैâमरे बंद हैं। प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि कैमरे से जुड़े तार टूट गए हैं और उन्हें जोड़ने का काम चल रहा है। कमिश्नर ने कर्मचारियों से कई सवाल पूछे कि नागरिकों से मिलने वाली शिकायतों को संबंधित विभाग तक कैसे भेजा जाता है और उस पर वैâसे कार्रवाई की जाती है, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारी इस बारे में जवाब नहीं दे सके। इस पर नाराजगी जताते हुए आयुक्त राव ने कर्मचारियों को आड़े हाथों लिया।

इस अवसर पर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के माध्यम से बनाए गए एडवांस कंट्रोल रूम का उपयोग बढ़ाने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी आपात स्थिति का अलर्ट उनसे आपदा प्रबंधन केंद्र को मिल सके। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वे नागरिकों की शिकायतों का इंतजार करने की बजाय कंट्रोल रूम में लगे कैमरों के जरिए जानकारी लें और उन शिकायतों का समाधान करें, ऐसी जानकारी मनपा सूत्रों ने दी।

अन्य समाचार