मुख्यपृष्ठनए समाचार३२ वर्षीय युवती के ५५ वर्षीय प्रेमी की करामात ... बोटी-बोटी काट...

३२ वर्षीय युवती के ५५ वर्षीय प्रेमी की करामात … बोटी-बोटी काट डाली!

• कटर मशीन से किए शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े 
• रोज लगाता था एक-एक टुकड़े को ठिकाने 
• प्रेमिका पर था अफेयर का शक

नागमणि पांडेय / मुंबई
दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस जैसा कांड  मीरा रोड के नया नगर में अंजाम दिया गया है। नया नगर में ३२ वर्षीय युवती के ५५ वर्षीय प्रेमी की करामात से शहर में खलबली मची हुई है। मीरा रोड के नया नगर स्थित आकाशगंगा सोसायटी की सातवीं मंजिल के एक फ्लैट में हत्यारे प्रेमी ने ३२ वर्षीय प्रेमिका को बोटी-बोटी कर काट डाला। फिर हत्यारे ने शव को ठिकाने लगाने के लिए कटर मशीन से शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए और रोज एक-एक टुकड़े को ठिकाने लगाता रहा। वारदात का पता तब चला, जब शव के सड़ने की बदबू फ्लैट से बाहर निकली और पड़ोसियों ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो फ्लैट में महिला के शव के कई टुकड़े मिले। सूत्रों की मानें तो आरोपी को प्रेमिका का किसी और से अफेयर का शक था। इसी शक में उसने इस क्रूर हत्या को अंजाम दिया है।
पुलिस उपायुक्त जयंत बजबाले ने बताया कि बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि मीरा रोड के नया नगर स्थित आकाशगंगा सोसायटी की सातवीं मंजिल के फ्लैट नंबर ७०४ में मनोज साने (५६) और सरस्वती वैद्य (३२) तीन साल से किराए पर रह रहे थे। इस फ्लैट से आ रही दुर्गंध और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर बुधवार रात सोसायटीवालों ने नयानगर पुलिस को सूचना दी। वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उसी दौरान लिफ्ट से भाग रहे साने को पकड़ लिया गया। फ्लैट का दरवाजा खोला तो अंदर का भयानक नजारा देखकर पुलिस के होश उड़ गए।

कुकर में शव के टुकड़े पकाने के मिले सबूत
पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में मृतक महिला की पहचान सरस्वती वैद्य के तौर पर हुई है, जो अपने ५५ वर्षीय मनोज साने के साथ पिछले तीन साल से रह रही थी। पुलिस को शक है कि हत्या दो से तीन दिन पहले की गई और फिर शव के टुकड़े किए गए। इतना ही नहीं, फ्लैट से पुलिस को जो कुछ मिला और दिखा, उसे देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। वहां सिर्फ लाश के टुकड़े ही करने का खुलासा नहीं हुआ, बल्कि लाश को कुकर में डालकर उबालने के भी सबूत सामने आए हैं।

पेड़ काटनेवाले कटर से किए टुकड़े
पुलिस को अभी तक यही पता चला है कि मनोज ने तीन से चार दिन पहले हत्या की और उसके बाद पेड़ काटने का कटर खरीदा, जिससे उसने सरस्वती वैद्य के शव के टुकड़े किए। इतना ही नहीं, फ्लैट में पुलिस ने पाया कि आरोपी ने सरस्वती के शरीर के कुछ हिस्सों को कुकर में डालकर उबाला भी था। लेकिन उसने लाश के टुकड़ों को क्यों उबाला, इसके बारे में अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस को शक है कि हो सकता है कि लाश से आनेवाली बदबू को कम करने के लिए ही लाश के टुकड़ों को उबाल दिया। पुलिस इस बारे में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

दोनों एक साथ करते थे काम
सरस्वती वैद्य अनाथ थी। वर्ष २०१४ में बोरिवली के एक राशन की दुकान पर वह आरोपी मनोज से मिली थी। दुकान पर ५६ वर्षीय मनोज काम करता था। दोनों ने पहले डेटिंग शुरू की और बाद में साथ रहने लगे। सरस्वती वैद्य का शव बुधवार शाम को मीरा रोड स्थित उसके फ्लैट में बिखरा हुआ पाया गया। पुलिस पहुंची तो शव के कुछ टुकड़े बाल्टियों में मिले जबकि कुछ टुकड़े कुकर में उबाले हुए थे। मनोज साने की शादी नहीं हुई थी। उसका बोरीवली में घर है, लेकिन वह अपने परिवार से अलग रहा था। वह जिस राशन की दुकान पर काम करता था, वह भी बोरीवली में ही थी। दुकान २९ मई को बंद हो गई थी।

झगड़े के बाद कर दी हत्या
शुरुआती पूछताछ में आरोपी मनोज ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ अरसे में दोनों के बीच झगड़े बढ़ गए थे। बात-बात अब दोनों के बीच कहासुनी होने लगी थी। हालांकि, मनोज की कही बात पुलिस के गले नहीं उतर पा रही है। फिलहाल पुलिस हत्या और हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने की मनोज साने की कवायद की सारी जानकारी इकट्ठा कर रही है। सूत्र बता रहे हैं कि महिला पर अफेयर होने का शक प्रेमी को था। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था। इसी विवाद में यह हत्या की गई है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में ये भी पता चला है कि मनोज मुंबई के बोरिवली में एक दुकान चलाता है, लेकिन उसका कारोबार क्या है, अभी ये बात निकलकर सामने नहीं आई है।

अन्य समाचार