मुख्यपृष्ठनए समाचारभीषण गर्मी के चलते बीते 24 घंटे में 34 लोगों की मौत

भीषण गर्मी के चलते बीते 24 घंटे में 34 लोगों की मौत

बलिया। भीषण गर्मी के चलते पिछले 24 घंटे में जिला अस्पताल में इलाज करा रहे 34 मरीजों की मौत हो गई। एक-एक करके मरीजों की हो रही मौतों से जिला प्रशासन समेत आम जनमानस में हड़कंप मच गई है।

बलिया जिले में पड़ रही भीषण गर्मी कि वजह से जिला अस्पताल में इलाज और जांच के दौरान 34 लोगों कि मौत बीते चौबीस घंटे में हो चूकी है। मरने वालों में ज्यादातर कि उम्र 60 साल से ऊपर हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ( CMO ) डाक्टर जयंत कुमार का कहना है कि जिले में गर्मी बढ़ी हुई है, जिला अस्पताल बलिया में दो दिन में 34 मौतें हुई हैं जिसमें 15 जून को 23 और 16 जून को 11 मौतें हुई हैं। जो ये मौतें हुई हैं उसमें ज्यादातर या लगभग सभी 60 साल के पास हैं ओल्ड एज के हैं और सबकी यहां इलाज और जांच के दौरान मृत्यु हुई है। निश्चित रूप से इनके अंदर जों बीमारियां हैं वो एग्रीवेट हुई हैं बढ़ी हैं क्योंकि ओल्ड एज में लोग गर्मी बर्दास्त नहीं कर पाते हैं।

अन्य समाचार