महाराष्ट्र का एकमेव बावन जिनालय हैं
दीपक जैन
भायंदर : महाराष्ट्र के एकमेव बावन जिनालय का 37 वां ध्वजारोहण हाल ही में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। ज्ञात हो इस मंदिर का निर्माण सिद्धांतनिष्ठ आचार्य श्री विजय प्रतापसूरीश्वरजी म. स. एवं युगदिवाकर आचार्य विजय धर्मसूरीश्वरजी म. सा.की पावन प्रेरणा से इस श्री बावन जिनालय तीर्थ का भव्य निर्माण मोढुका निवासी देवचंद जेठालाल संघवी द्वारा करवाया गया है।
भायंदर (वेस्ट) जैन मंदिर रोड पर स्थित श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ बावन जिनालय की 37वीं वर्षगांठ के अवसर पर 18 अभिषेक, नवीन ध्वजारोहण, जिनेंद्र भक्ति महोत्सव,सत्तरभेदी पूजन आचार्य श्री विनयसागर सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा-4 एवं प.पू. साध्वीजी श्री तत्त्वगुणाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की उपस्थिति में व श्री शंखेश्वर बावन जिनालय के तत्वावधान में हुआ। मुख्य ध्वजा के लाभार्थी डायालाल छगनलाल संघवी परिवार हैं।