मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिघाटी में १५ दिनों में ५ आंतकवादी हमले...शिवसेना ने मोदी सरकार को...

घाटी में १५ दिनों में ५ आंतकवादी हमले…शिवसेना ने मोदी सरकार को घेरा

सामना संवाददाता / जम्मू

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने घाटी में आंतकवादी हमलों में आई तेजी पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। जम्मू-कश्मीर ईकाई के प्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश घोषित करते हुए मोदी सरकार ने घाटी में अमन बहाली व आंतकवाद के सफाए का वादा किया था, लेकिन इसके उलट पिछले १५ दिनों में ५ आंतकवादी हमले हुए, जिसमें १२ निर्दोष व निहत्थे लोगों और दो भारतीय सेना के जवानों की शहादत हुई है। उन्होंने मोदी सरकार से जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालातों पर ध्यान केंद्रित करने की मांग की है।
गत दिवस कश्मीर के बड़गाम इलाके में आतंकवादी घटना में दो गैर कश्मीरी युवाओं को गोली मारने, श्रीनगर के समीप खानयार इलाके में सेना के साथ‌ मुठभेड़ पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पर ध्यान देने की मांग की है। साहनी ने कहा कि मोदी सरकार चुनाव प्रचार मोड से बाहर निकल जम्मू-कश्मीर की सुधि ले।

अन्य समाचार