मुख्यपृष्ठनए समाचारगटारी मना रहे ५ युवक नदी में बहे

गटारी मना रहे ५ युवक नदी में बहे

ठाणे।  ठाणे जिले के शहापुर में उस समय हड़कंप मच गया जब पांच लोग गटारी पार्टी मना रहे कार समेत तानसा नदी में बह गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह से तीन लोगों को बाहर निकाला, वहीं दो लोग कार में ही फंसे रह गए, जिसमें से एक की मौत हो गई और दूसरा लापता बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, घटना तानसा बांध की है जहां गटारी पार्टी करने के लिए पांच लोग गाड़ी में सवार होकर पहुंचे थे। ये सभी तानसा बांध के गेट नंबर एक के नीचे कार में सवार होकर पार्टी कर रहे थे कि तभी तानसा बांध के २४ स्वचालित गेट खुल गए और भारी मात्रा में पानी नदी में आ गया, जिससे पांचों लोग कार समेत तानसा नदी में बह गए। कार को डूबता देख तीन लोग किसी तरह उसमें से कूदकर भाग निकले, वहीं दो लोग कार में फंस गए। एक व्यक्ति के शव को ग्रामीणों की मदद से बरामद किया गया है जबकि दूसरा अभी भी लापता है। मृतक का नाम गणपत चिमाजी शेलकांडे बताया जा रहा है, जो कल्याण जिले का रहनेवाला था।

अन्य समाचार