बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार का ईनामी बदमाश को ढेर कर दिया। पुलिस और बदमाशों के बीच आगरा के सिकंदरा इलाके में मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। कुछ देर की गोलीबारी के बाद पुलिस को मौके पर एक बदमाश गोली लगी हालत में खून से लथपथ पड़ा मिला। उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। मरने वाले बदमाश की पहचान विनय श्रोतिया उर्फ विनय शर्मा के रूप में हुई है।
उक्त जानकारी यूपी पुलिस एसटीएफ प्रमुख आईपीएस अमिताभ यश ने दी। जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ की आगरा यूनिट और थाना सिकन्दरा पुलिस कई दिन से आगरा जिले में इन बदमाशों की तलाश में थी। मगर हर बार बदमाश गच्चा देकर निकल जा रहे थे। बुधवार एसटीएफ की टीम को जैसे ही बदमाशों की मौजूदगी की पक्की खबर मिली वैसे ही, थाना सिकन्दरा की टीम के साथ कुछ इलाकों की नाकेबंदी कर दी गई।
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
बदमाशों से आमना-सामना होने पर उन्हें काफी देर तक सरेंडर करने की चेतावनी एसटीएफ टीम द्वारा दी गई. जवाब में मगर सरेंडर करने के बजाए बदमाश पुलिस पार्टियों को निशाना बनाकर गोलियां झोंकने लगे. लिहाजा आत्म-रक्षार्थ पुलिस ने भी घेराबंदी करके गोलियां चलानी शुरु कर दीं. कुछ देर रुक-रुक कर दोनो तरफ से हुई गोलीबारी के बाद, बदमाशों की ओर से गोलियां आना बंद हो गईं. पुलिस टीमों ने जब मौके पर जाकर देखा तो एक शख्स लहूलुहान पड़ा मिला. उसे तत्काल इलाज के लिए पुलिस वाहन से ही अस्पताल पहुंचाया गया. मगर उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.