आंध्र प्रदेश काकीनाडा जिले की एक ५२ साल की महिला गोली श्यामला ने अद्भुत कारनामा कर दिखाया है। श्यामला ने विशाखापत्तनम से काकीनाडा तक समुद्र में १५० किलोमीटर की यात्रा तैर कर पार की। उन्होंने अपनी तैराकी की शुरुआत २८ दिसंबर से की थी। शुक्रवार ३ जनवरी को श्यामला ने काकीनाडा ग्रामीण के सूर्यरावपेट एनटीआर बीच पर पहुंचकर अपने लक्ष्य को हासिल किया। उन्होंने प्रतिदिन ३० किलोमीटर की दूरी तय करने का अपना लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले भी गोली श्यामला ने समुद्र में तैराकी के अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने राम सेतु, श्रीलंका और लक्षद्वीप के समुद्र में अपनी पहले की तैराकी से सबको हैरान कर दिया था।