मुख्यपृष्ठनए समाचार५६ इंच का सीना अब ३४-३५ हो गया... युद्ध रुकवा दिया, नीट...

५६ इंच का सीना अब ३४-३५ हो गया… युद्ध रुकवा दिया, नीट पेपर लीक नहीं रोक पाए!

-पीएम पर राहुल गांधी का बड़ा हमला

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

केंद्र में भाजपा के राज में आए दिन कोई न कोई धांधली देखने को मिल रही है। अग्निवीर योजना हो या नीट पेपर लीक का मामला। केंद्र सरकार बैकफूट पर है। इसी बीच कांग्रेस खुलकर इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमला बोल रही है। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी और सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए पूछा कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है? उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षण संस्थाओं पर बीजेपी का कब्जा है। राहुल गांधी ने कहा है कि नीट परीक्षा के बाद अब नेट परीक्षा में भी धांधली हुई है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह कहा गया था कि मोदी जी, रूस और यूक्रेन का युद्ध रोक दिया है, लेकिन मोदी जी भारत में हो रहे पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्प्रâेंस करके पेपर लीक और परीक्षाओं के रद्द होने को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, `पेपर लीक का मूल कारण है कि एजुकेशन सिस्टम पर बीजेपी ने कब्जा कर रखा है। जब तक इसे पलटा नहीं जाएगा, तब तक पेपर लीक जारी रहेगा। जब तक यह नहीं बदला जाता, पेपर लीक होते रहेंगे। यह एक राष्ट्रविरोधी गतिविधि है। मोदी जी ने यह होने दिया है, जो कि एंटी-नेशनल एक्टिविटी है। पहले पीएम का ५६ इंच का सीना था, अब ३२-३५ हो गया है।’ राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने एजुकेशन सिस्टम को पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। हर बड़े पद पर इन्होंने अपने लोगों को बैठा रखा है। अगर इसे बदलना है तो इसे पलटना पड़ेगा। पेपर लीक होने से पहले जो व्यवस्था थी, विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के नियम थे, उनका फिर से मूल्यांकन करना होगा।

अन्य समाचार