मुख्यपृष्ठनए समाचारलंबे इंतजार के बाद बोरीवली-विरार के बीच ५वीं - ६ठी रेल लाइन...

लंबे इंतजार के बाद बोरीवली-विरार के बीच ५वीं – ६ठी रेल लाइन में तेजी

अभिषेक कुमार पाठक / मुंबई
पश्चिम-रेलवे के बोरीवली से विरार के बीच यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस सेक्शन में ५वीं और ६ठी अतिरिक्त रेल लाइनों के निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है, जो उपनगरीय और गैर-उपनगरीय रेल सेवाओं को अलग कर रेलवे यातायात में बड़ी राहत प्रदान करेगा।
इस परियोजना के लिए कुल १.९०८२ हेक्टेयर निजी भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। संयुक्त माप और २०(ई) अधिसूचना की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सरकारी भूमि (०.६५९७ हेक्टेयर) का भी अधिग्रहण हो गया है, जिसके लिए भूमि का भुगतान और आवंटन भी हो चुका है। सॉल्ट लैंड की १३.६१५६ हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव सचिव, वाणिज्य मंत्रालय और रेलवे बोर्ड के माध्यम से भेजा जा चुका है और यह प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से स्टेज वन और स्टेज टू की मंजूरी मिलने के बावजूद मैंग्रोव्ज काटने की मंजूरी हाल ही में ३ सितंबर २०२४ को मिली है। यह स्पष्ट है कि परियोजना की गति पहले से धीमी रही है और अब जाकर पर्यावरणीय अड़चनों को दूर किया जा सका है।
मीरा रोड, दहिसर, नायगांव, वसई रोड और भायंदर में सेवा भवनों और कर्मचारियों के क्वार्टर का निर्माण कार्य जोरों पर है। इसके अलावा रिले रूम, सिग्नल ऑफिस, और आरआरआई बिल्डिंग का काम भी प्रगति पर है। प्लेटफॉर्म और फुटओवर ब्रिज के विस्तार के लिए फरवरी २०२४ में ठेके जारी कर दिए गए थे और नायगांव में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। मुख्य पुलों, रेलवे ओवरब्रिज और अन्य छोटे पुलों के निर्माण के लिए जून २०२४ में निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं।

अन्य समाचार