मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा है कि जब प्रदेश में हमारी सरकार थी तो हमने इलाहाबाद कुंभ पर 600 करोड रुपए खर्च किए थे।वर्तमान की भाजपा सरकार अफसरों से मिलकर कुंभ के बजट का आनंद ले रही है।उन्होंने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में यहां की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को हराया था ठीक उसी तरह से मिल्कीपुर उपचुनाव में भी जनता भाजपा को हराएगी।शिवपाल मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ललित यादव की मां की तेरहवीं संस्कार में शामिल होने आये थे।उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के वोट काटे जा रहे हैं। यह एक बेईमान सरकार है भगवान राम के नाम पर कितने ही घटिया काम यह लोग कर रहे हैं। यहां की जनता इस बार भी इन्हें मिल्कीपुर उप चुनाव में हराएगी। वन नेशन वन इलेक्शन पर शिवपाल यादव ने कहा कि जब भी चुनाव होंगे भाजपा हर जगह से हारेगी। इसलिए वह जनता को बहकावे में लाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जितने भी चुनाव हुए क्या एक साथ भाजपा ने चुनाव करवा लिए? जब कभी प्रदेशों में सरकार अल्पमत में होगी तो यह लोग क्या करेंगे? ये भाजपा के लोग हैं यह केवल बेईमानी करते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूछे गए एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि भाजपा से जनता परेशान है यहां तक की भाजपा में भी नाराजगी है जनता जब दुखी होगी तो निश्चित रूप से भाजपा सरकार जाएगी।