मुख्यपृष्ठनए समाचारतीन साल में ६९६ बांग्लादेशी गिरफ्तार ... एटीएस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के...

तीन साल में ६९६ बांग्लादेशी गिरफ्तार … एटीएस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के बैंक खाते व राशन कार्ड रद्द करना शुरू किया

सामना संवाददाता / मुंबई
बांग्लादेशी नागरिकों के भारत में घुसपैठ करने की आशंका के चलते आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) बांग्लादेशी घुसपैठियों को आर्थिक चोट पहुंचाने में जुट गया हैं। इसके तहत भारत में दस्तावेज और सहायता मुहैया कराने वाली चेन के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। एटीएस ने ऐसे घुसपैठियों के बैंक खाते प्रâीज करने, राशन कार्ड रद्द करने, भारत में नागरिक कल्याण योजनाओं का लाभ बंद करने, परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने, मोबाइल सिम कार्ड ब्लॉक करने जैसी कई कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि संबंधित विभागों से पत्राचार किया जा रहा है। पिछले तीन वर्षों में मुंबई पुलिस ने लगभग ६९६ बांग्लदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, लेकिन न्यायिक प्रक्रिया के कारण केवल २२२ बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजा गया। इस साल (सितंबर २०२४ तक) मुंबई में १८१ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है और १३३ को निर्वासित किया गया है। पिछले साल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ३६८ बांग्लादेशी नागरिकों में से ६८ को वापस भेजा गया था, जबकि २०२२ में गिरफ्तार किए गए १४७ बांग्लादेशी घुसपैठियों में से केवल २१ को वापस भेजा गया था। पिछले साल देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ मुंबई पुलिस की कार्रवाई चरम पर पहुंच गई थी। उसके तहत पिछले साल अकेले मुंबई से ३६८ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले २०२२ में मुंबई से १४७ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। मुंबई में बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई हर साल बढ़ती जा रही है।

अन्य समाचार