अनिल मिश्र / जहानाबाद
बिहार में मगध के बाबाधाम से प्रचलित एवं अति प्राचीन जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर (बराबर) पहाड़ी पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में रविवार देर रात भगदड़ मचने से जहां 7 कांवड़ियों की मौत हो गई है, वहीं करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं। जिनका ईलाज मखदुमपुर स्थिति स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। वहीं दो की हालत गंभीर होने के कारण गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार शाम से ही श्रद्धालुओं की वाणावर पहाड़ी पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ के दर्शन, पूजन और जलाभिषेक करने के लिए लंबी लाइन लगी हुई थी। चौथा सोमवार होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती चली गई। इसी बीच देर रात करीब एक बजे मंदिर के समीप फूल-माला बेचने वाले एक दुकानदार से जगह को लेकर श्रद्धालुओं से कहासुनी होने पर दुकानदार द्वारा श्रद्धालुओं के ऊपर लाठियां बरसाई जाने लगी। इसके साथ ही धक्का-मुक्की होने लगा जिसके कारण यहां पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। जिसके कारण लोग एक दूसरे पर चढ़कर आगे बढ़ने लगे। इसी कारण लोगों के दबने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी।
जहानाबाद के जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने इस घटना में 7 लोगों की दबने के कारण मौत होने और 9 लोगों के घायल होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं घायलों के बेहतर ईलाज के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने इस घटना पर गंभीर संवेदना व्यक्त किया है। जबकि मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए मदद देने तथा घायलों के बेहतर ईलाज कराने का भी निर्देश दिया।