यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक खत्म होता नहीं दिख रहा है। यहां के अलग-अलग इलाकों में भेड़ियों ने पिछले डेढ़ महीने में ८ लोगों का शिकार कर चुका है। शनिवार की रात को एक बार फिर आदमखोर भेड़िए ने हमला करते हुए ८-वर्षीय बच्चे समेत २ लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बकौल रिपोर्ट्स, दोनों का इलाज जारी है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। गौरतलब है, वन विभाग ने इलाके से ४ आदमखोर भेड़ियों को पकड़ा है और अन्य की तलाश जारी है। इस घटना के बाद `खूनी’ भेड़िए के आतंक के खौफ में ७०,००० बहराइचवासी हैं, जिन्हें हर वक्त मौत का खौफ लगा रहता है।
बता दें कि बहराइच में भेड़ियों के हमले से डरे लोग घर से बाहर अकेले निकलने में कतरा रहे हैं। वन विभाग किसी भी तरीके से भेड़ियों को पकड़कर आबादी वाले इलाके से दूर करने में जुटा है। इसके लिए गांवों में कुछ जगहों पर पिंजरे रख दिए हैं। इसमें नई बात यह है कि पिंजरे में बकरियों को बांधकर इन्हें भेड़ियों का चारा बनाया जा रहा है। वन विभाग का मानना है कि पिंजरे में बंधी बकरी को देख भेड़िये शिकार करने आएंगे और अंदर फंस जाएंगे। यही कारण है कि अब पिंजरे में बकरियों को बांधा जा रहा है। इसके अलावा भेड़िये को पकड़ने के लिए जगह-जगह जाल भी बिछाकर रखे गए हैं। भेड़ियों से बचने के लिए लोग घरों के बाहर डंडे और लाठिया लेकर खुद की हिफाजत कर रहे हैं। वहीं भेड़ियों पर नजर रखने के लिए लोगों ने जगह-जगह मचान बना रखे हैं। दिन और रात गांव वाले मचान पर सवार होकर भेड़ियों पर नजर रख रहे हैं। गांव वालों के मुताबिक, रविवार सुबह वन विभाग के अफसर ने भेड़िए को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला।