बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। ‘हीरामंडी’ में ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला जैसे स्टार्स हैं। २४ अप्रैल को मुंबई में वेब सीरीज का ग्रैंड प्रीमियर रखा गया, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की। इस बीच जिस पर सभी की निगाहें टिक गर्इं, वो थीं ७५ साल की दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल। काफी लंबे समय के बाद एक्ट्रेस को किसी इवेंट में स्पॉट किया गया है। उन्हें देखने के बाद पैंâस की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा। वेटरन एक्ट्रेस फरीदा जलाल प्रीमियर के मौके पर व्हाइट सूट और यलो शेड में दुपट्टा डाले काफी खूबसूरत लगीं। उन्होंने डायमंड नेकलेस और झुमकों से लुक को पूरा किया था। उनके चेहरे का ग्लो आज भी बरकरार है। इवेंट में जब पैपराजी ने एक्ट्रेस को पोज देने के लिए कहा तो वह शरमाने लगीं। उनके क्यूट मोमेंट पैंâस को भी काफी पसंद आ रहे हैं। उन्होंने पैंâस और पैपराजी को फ्लाइंग किस भी दी।