भिवंडी। भिवंडी शहर इन दिनों ड्रग्स माफियाओं व नशे के कारोबारियों का हब बन गया है। जहां अलग-अलग मामलों में २० दिन में ८०० करोड़ ३७ लाख रुपए के ड्रग्स के साथ ५ तस्करों व निर्माताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जाता है कि २४ अगस्त को भिवंडी- शांतिनगर की पुलिस गश्त कर रही थी। उन्होंने सूचना के आधार पर पाइपलाइन रोड पर नासिक से आए दो मेफेड्रॉन (एमडी) तस्करों को बीएमडब्ल्यू कार समेत गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने १० लाख रुपए का ५० ग्राम मेफेड्रॉन ड्रग्स बरामद किया है। यही नहीं उनके नासिक स्थित निवास स्थान से भी एक पिस्तौल सहित १० लाख का मेफेड्रॉन (एमडी), १५ लाख की बीएमडब्ल्यू कार, १.३० लाख के दो मोबाइल और ४५,००० रूपए कीमत की पिस्तौल सहित कुल २६.७५ लाख रुपए का सामान बरामद किया है।