सामना संवाददाता / नई दिल्ली
सोमवार (०७ अगस्त) को छिंदवाड़ा में आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमान कथा के समापन में कमलनाथ पहुंचे तो खुद को उनका सबसे बड़ा भक्त बता डाला। इस दौरान पत्रकारों ने जब कमलनाथ से हिंदू राष्ट्र को लेकर सवाल पूछा तो उन्होने हिंदुस्थान को हिंदू राष्ट्र बता दिया।
जानकारी के मुताबिक, हनुमान कथा के समापन पर पूर्व सीएम कमलनाथ मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कमलनाथ से पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग के बारे में पूछा गया तो कांग्रेस नेता ने कहा, हर किसी की अपनी राय है। अगर आज देश की ८२ फीसदी आबादी हिंदू है, तो ये हिंदू राष्ट्र है। हालांकि, उन्होंने खुद को सेक्युलर बताया और कहा कि जो संविधान में है, वे उस पर विश्वास करते हैं। इसके पहले कथा के समापन पर कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री की जमकर तारीफ की। खुद को उनका हनुमान तक कह दिया। कमलनाथ ने कहा, महाराज जी, आप ये मत सोचिए कि आसानी से मुझसे पीछा छुड़ा लेंगे। बहुत तरह के रिश्ते होते हैं, लेकिन मेरा और महाराज जी का संबंध हनुमान जी के जैसा है। गर्व से कहता हूं, मैं हिंदू हूं
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘मैं हिंदू हूं और गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं। मुझे खुशी हो रही है कि छिंदवाड़ा के लोगों को ये सौभाग्य (आपके आने का) मिला है, लेकिन आखिर में मैं ये भी कहना चाहता हूं कि आप हमें भूखा छो़ड़कर जा रहे हैं। हमारा मन भरा नहीं है। आप आते रहिए।’ इतना ही नहीं, कार्यक्रम के बाद कमलनाथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अपने विशेष विमान से लेकर भोपाल भी पहुंचे।