मुख्यपृष्ठनए समाचारअंतिम चरण में ९०४ उम्मीदवार

अंतिम चरण में ९०४ उम्मीदवार

 १० करोड़ से ज्यादा वोटर्स करेंगे भविष्य का फैसला
 कई दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में होगा बंद

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

आज सातवें चरण यानी अंतिम दौर की वोटिंग होगी। यह वोटिंग आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ५७ सीटों पर होगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान आठ प्रदेशों के १० करोड़ से अधिक मतदाता चुनाव मैदान में उतरे ९०४ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव के बाद सभी को ४ जून का इंतजार रहेगा। मतदान का समय सुबह ७ बजे से शाम ६ बजे तक है। हालांकि, चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि मतदान बंद होने का समय संसदीय क्षेत्र के अनुसार अलग हो सकता है।

बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा  

५७ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में ८५ वर्ष से अधिक उम्र के और दिव्यांग मतदाता को घर से आराम से मतदान करने का विकल्प प्रदान किया गया है। मतदान और सुरक्षा कर्मियों को लाने-ले जाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर पानी, शेड, शौचालय, रैंप, स्वयंसेवक, व्हीलचेयर और बिजली जैसी सुविधाएं हैं। ये कदम इसलिए उठाए गए हैं, ताकि बुजुर्ग और विकलांग व्यक्ति सहित प्रत्येक मतदाता आसानी से अपना वोट डाल सके। गर्मी से निपटने के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है।

चंडीगढ़ में सबसे कम उम्मीदवार 

सातवें चरण में ९०४ उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। ९०४ में से सबसे ज्यादा ३२८ उम्मीदवार पंजाब से हैं। जहां की सभी १३ सीटों पर चुनाव होना है। दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश की कुल १३ सीटों पर १४४ उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं सबसे कम चंडीगढ़ की एक सीट पर १९ उम्मीदवार उतरे हैं।

सातवें चरण में २९९ करोड़पति

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने सातवें चरण में चुनाव लड़ रहे सभी ९०४ उम्मीदवारों के शपथ पत्रों पर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, ९०४ उम्मीदवारों में से १९९ उम्मीदवार दागी हैं। इन पर अलग-अलग मामले चल रहे हैं। वहीं, २९९ उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने खुद को करोड़पति बताया है। शिरोमणि अकाली दल के १३ उम्मीदवारों की सबसे ज्यादा औसतन संपत्ति २५.६८ करोड़ है।

चुनाव में महिलाओं की भागीदारी कम 

एडीआर द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सातवें चरण के चुनाव में ९५ यानी महज ११ प्रतिशत महिला उम्मीदवार हैं। मौजूदा लोकसभा चुनाव में १० प्रतिशत से भी कम उम्मीदवार महिलाएं हैं। सभी सात चरणों में चुनाव लड़ रहे ८,३३७ उम्मीदवारों में से केवल ७९७ महिलाएं हैं। यह आंकड़ा सभी सात चरणों में चुनाव लड़ रहे कुल उम्मीदवारों का मात्र ९.५ प्रतिशत है।

प्रदेश सीट उम्मीदवार

पंजाब- १३ ३२८
उत्तर प्रदेश- १३ १४४
प. बंगाल- ९ १२४
बिहार- ८ १३४
ओडिशा- ६ ६६
हिमाचल प्रदेश- ४ ३७
झारखंड- ३ ५२
चंडीगढ़- १ १९
कुल- ५७ ९०४

अन्य समाचार