मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृति शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी का मनाया गया 93वां शहीदी...

 शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी का मनाया गया 93वां शहीदी दिवस 

सामना संवाददाता / मुंबई

23 मार्च 1931 के हिसाब से 93वां शहीदी दिवस महान क्रांतिकारक, जो भारत देश पर क़ुर्बान हुए और इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगा कर फांसी पर चढ़ गए, ऐसे महान योद्धा शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी के शहीदी दिवस पर 23 मार्च 2024 को चिमनपाड़ा अंधेरी (पूर्व), मुंबई में शहीद भगत सिंह विचार मंच के अध्यक्ष साहब सिंह संधू ते सरबजीत सिंह संधू द्वारा अयोजित विशाल रैली के साथ ही साथ फूल भेंट किए गए और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि भेंट की गई। सारा कार्यक्रम गुरुद्वारा दशमेश दरबार चिमनपाड़ा अंधेरी (पूर्व), मुंबई हुआ। इस अवसर पर मौजूद रहे सुखबिंदर सिंग (लाला भाई), पठान असदान, जय हिंद कुमार प्रजापति, चरण सिंह और बहुत सी आम जनता इस शहीदी दिवस में मौजूद रहे।

अन्य समाचार