• पहली सूची के अनुसार दाखिले का आज आखिरी दिन
सामना संवाददाता / मुंबई
११वीं कक्षा के ऑनलाइन एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट में नाम आने के बावजूद करीब ९६,००० छात्रों ने एडमिशन से मुंह मोड़ लिया है। आज यानी २४ जून को छात्रों के लिए एडमिशन लेने का आखिरी दिन है। वहीं पहली सूची में १,३६,२२९ विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया था। इनमें से केवल ४०,२४१ छात्रों ने एडमिशन कराया है, जबकि १०६ छात्रों को दाखिले से वंचित कर दिया गया है। साथ ही ९६ छात्रों ने प्रवेश रद्द कर दिया है।
२१ जून को ११वीं कक्षा की पहली मेरिट सूची घोषित की गई थी। इस लिस्ट के मुताबिक छात्रों को २४ जून शाम ६ बजे तक की डेडलाइन दी गई है। अभी भी करीब ९६ हजार विद्यार्थियों को दाखिला लेना है। ऐसे में शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि ये विद्यार्थी जल्द से जल्द अपना एडमिशन सुनिश्चित कर लें। बता दें कि ११वीं कक्षा के ऑनलाइन प्रवेश की पहली मेरिट सूची के लिए २,१५,७५३ छात्र योग्य थे। इनमें से १,३६,२२९ विद्यार्थियों को पहली सूची में एडमिशन मिल गया है। हालांकि एडमिशन लेने के प्रति छात्रों का रुझान नहीं दिख रहा है। साथ ही समय सीमा समाप्त होने के बावजूद ९५,७८६ छात्रों ने अभी तक एडमिशन नहीं लिया है। इन विद्यार्थियों को आज तक संबंधित कॉलेज में जाकर प्रवेश लेने का मौका दिया गया है।
कोटे में भी एडमिशन को अल्प प्रतिसाद
इन हाउस, अल्पसंख्यक और प्रबंधन कोटा दाखिले को भी इस वर्ष बहुत अधिक प्रतिसाद नहीं मिला है। तीनों कोटे में कुल १,४३,९८३ सीटें हैं। इसमें से अब तक केवल १२,४४३ छात्रों ने कोटे से दाखिला लिया है, जबकि १,४९४ सीटें सरेंडर कर दी गई हैं। वहीं १,३०,१२६ सीटें खाली हैं। इन हाउस कोटे में २४,९६२ सीटें हैं और ४,४७१ पर दाखिला हो चुका है। अल्पसंख्यकों की १,०१,४९५ सीटों में से ७,७१७ और प्रबंधन की १७,५२६ सीटों में से केवल २५५ पर प्रवेश हुआ है।
नॉन-क्रीमीलेयर के लिए तीन महीने का समय
वीजेएनटी, ओबीसी, एसबीसी श्रेणी का लाभ लेने की चाह रखनेवाले ११वीं के छात्रों के लिए नॉन-क्रीमीलेयर (एनसीएल) प्रमाणपत्र जमा करने के लिए तीन महीने की समय सीमा दी गई है। राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि यदि विद्यार्थी प्रवेश के समय एनसीएल प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पाते हैं, तो उनसे आवेदन पत्र और अंडरटेकिंग भरवाकर प्रवेश दिया जाए।