मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : बांग्लादेश को अभी कई जन्म लेने होंगे

क्लीन बोल्ड : बांग्लादेश को अभी कई जन्म लेने होंगे

अमिताभ श्रीवास्तव

ये कोई पाकिस्तान की टीम है जो ऐरी-गैरी कोई सी भी टीम से अपने ही घर हार जाए। यह है टीम इंडिया जिसे अपनी ही पिच पर हरा पाने के लिए कई जन्म लेने होंगे, खासतौर पर बांग्लादेश जैसी टीमों को। पाकिस्तान को क्लीनस्वीप कर हिंदुस्थान आई बांग्लादेशी टीम बहुत अकड़ में थी और अपने तेवर दिखा रही थी, किंतु पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने उसे दिखलाया कि टेस्ट टीम क्या होती है और क्यों उसे विश्व की नंबर वन टीम कहा जाता है। ३७६ रन पहली पारी में बनाकर बांग्लादेश को महज १४९ पर समेट देना और फिर दूसरी पारी में मिली लीड के साथ रनों का पहाड़ बनाकर रख देना कोई टीम इंडिया से सीखे। बांग्लादेश अभी बच्चा है। उसे बहुत कुछ सीखना होगा। शुक्र समझा जाए कि अभी रोहित-विराट ने स्टार्ट नहीं लिया है, ये फार्म में आ गए तो फिर बांग्लादेश की धज्जियां ही बिखरेगी। दो टेस्ट मैचों की सीरीज है, देखना वाकई दिलचस्प होगा अगले टेस्ट में कि रोहित शर्मा क्या गुल खिलाते हैं और जो विराट दूसरी पारी में डीआरएस न लेकर पैवेलियन पहुंच गए थे। यानि बिना आउट हुए आउट हो गए थे वो रोहित के गुल को वैâसे गुलशन में बदलते हैं।

मलिंगा क्यों बना हुआ है!
मैदान पर विराट कोहली का अंदाज एकदम दूसरा होता है। खेल को मस्ती से जीने वाले कोहली ने दूसरी पारी में शाकिब की गेंदबाजी का मजाक बनाया तो स्टंप पर लगे माइक ने इसे पकड़कर पूरे जग में पैâला दिया। जी हां, दरअसल, शाकिब अल हसन लगातार विराट कोहली के पैरों पर गेंदबाजी कर रहे थे। जब उनका ओवर समाप्‍त हुआ तो कोहली नॉन स्ट्राइकर पर थे। कोहली ने शाकिब से कहा कि मलिंगा बना हुआ है। यॉर्कर पर यॉर्कर फेंक रहा है। पैंâस इस वीडियो को पसंद करते हुए जमकर कमेंट कर रहे हैं। चेपॉक टेस्ट की पहली पारी में कोहली ६ रन पर आउट हुए थे तो दूसरी पारी में १७ रन बनाकर आउट हुए। दूसरी पारी में कोहली अगर डीआरएस का इस्तेमाल करते तो वह आउट होने से बच सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। यदि कोहली डीआरएस का इस्तमाल कर लेते तो संभव था उनका शतक भी देखने को मिल जाता क्योंकि वो अपने फार्म में दिख रहे थे।

वो कैच नहीं बवाल कैच था
दूसरी पारी में टिक चुकी ओपनिंग जोड़ी को जब बुमराह ने तोड़ा तो इसमें यशस्वी जायसवाल का वो कैच शामिल था, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया, वो कैच नहीं बवाल कैच था। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई टेस्ट मैच में अपना शिकंजा कस दिया है। टीम इंडिया ने अपनी पारी दूसरी पारी में २८७ रन बनाकर पारी को घोषित कर दी। इस तरह बांग्लादेशी टीम को जीत के लिए ५१५ रनों का लक्ष्य मिला। खेल के तीसरे दिन जब बांग्लादेशी टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने १६वें ओवर में पहला झटका दे दिया, लेकिन बुमराह के इस विकेट में चमके यशस्वी जायसवाल। यशस्वी जायसवाल ने स्लिप में बुमराह की गेंद पर जाकिर हसन का दमदार कैच लपक कर सबको हैरान कर दिया। जायसवाल का यह कैच इतना शानदार था कि मैदान पर हर कोई हैरान रह गया। इस कैच के लिए यशस्वी जायसवाल को रिएक्शन का बिल्कुल भी समय नहीं मिल पाया। इस तरह यशस्वी के इस शानदार कैच से टीम इंडिया को पहली सफलता मिली। आज छह विकेट चाहिए, आज ही टीम इंडिया जीत भी सकती है।

(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार