आईपीएल २०२५ मेगा ऑक्शन हुए अभी दो ही दिन बीते हैं। इस ऑक्शन में अनसोल्ड रहे एक खिलाड़ी ने आईपीएल सिलेक्शन टीम को करारा जवाब दिया है। दरअसल, इस खिलाड़ी ने भारतीय बल्लेबाज के तौर पर सबसे तेज टी-२० शतक ठोक दिया है और खुद के अनसोल्ड रहने का करारा जवाब दिया है। हम बात कर रहे हैं गुजरात के उर्विल पटेल की। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ शतक जड़ने वाले गुजरात के उर्विल पटेल टी-२० क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं। २६ वर्षीय उर्विल ने २०१८ में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है, जो आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। अचानक से उन्होंने ये कारनामा करके पूरी दुनिया को चौंका दिया है। पटेल अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे और आखिर तक आउट नहीं हुए। उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में २८ बॉल पर सेंचुरी लगा दी है। खास बात ये है कि उर्विल पटेल भी पंत की तरह विकेट कीपर बल्लेबाज हैं।