मुख्यपृष्ठनए समाचारअ. भा. कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय दुबे ने वाराणसी में कई...

अ. भा. कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय दुबे ने वाराणसी में कई मामलों को लेकर मौजूदा सरकार को घेरा

उमेश गुप्ता / वाराणसी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय दुबे ने कई मामलों में मौजूदा सरकार को घेरा है। लहुराबीर स्थित कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी के 10 वर्षों के विकास कार्यों को खोखला बताया।

अभय दुबे ने कहा कि आज से ठीक 10 साल पहले अप्रैल 2014 में नरेंद्र मोदी वाराणसी में अपना पहला चुनाव लड़ने आए थे। उन्होंने जो पहला वाक्य कहा था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है और मां गंगा की सफाई के बड़े-बड़े वादे किए थे। फिर काशीवासियों से कहा कि मैं काशी को क्योटो बनाने आया हूं। साथ ही यह भी कहा था कि वाराणसी में पोर्ट बनाऊंगा, जिसमें हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही प्रधानमंत्री ने फिर आदर्श ग्राम योजना के तहत कई गांवों को गोद लिया और उन गांवों में विकास के कई वादे किए। दस साल बाद आज तक न तो गंगा साफ हुईं। न काशी क्योटो बन सका। नाम बड़े दर्शन छोटे-मूलभूत सुविधाओं के पड़े टोटे।

अभय दुबे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री 2014 में जापान की यात्रा पर भी गए थे। जापान की सरकार के साथ काशी और क्योटो के बीच एक पार्टनर सिटी अफिलिएशन एग्रीमेंट किया गया था, लेकिन इस पर कोई काम नहीं हुआ। पीएम के गोद लिए गांव में लोग पीने के पानी व आवास के लिए तरस रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने उनकी सुधि नहीं ली। गंगा आज भी जस की तस हैं।

इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की मीडिया कोआर्डिनेटर गरिमा मेहरा दसौनी, प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह, अभिमन्यू त्यागी, राहुल राजभर, डा नृपेंद्र नारायण सिंह आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार