जोर का झटका

`नीरजा’ में अपनी एक्टिंग से लोगों की तारीफ पाने वाली सोनम कपूर ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि सिनेमाघर में रिलीज होनेवाली जिस फिल्म में वो काम कर रही हैं, वह सिनेमाघरों में रिलीज होने की बजाय डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। बता दें कि ओटीटी के हमले के आगे अब बॉलीवुड सितारे बेबस नजर आ रहे हैं। फिल्मों का बॉक्स ऑफिस लगातार नीचे आ रहा है और नतीजा यह कि निर्माता अपनी फिल्मों को लेकर जोखिम उठाने को तैयार नहीं हैं। साथ ही वह सितारों के नखरों से भी किनारा कर रहे हैं। इसका खामियाजा ए-लिस्टर स्टार्स को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे सितारों में अब सोनम का नाम भी शामिल हो गया है। सोनम बहुत जल्द ही ‘ब्लाइंड’ में एक नेत्रहीन पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म ७ जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। मीडिया में सोनम के नजदीकियों के हवाले से यह खबर आ रही है कि उनसे इस बारे में बात भी नहीं की गई और निर्माताओं ने खुद ही यह पैâसला ले लिया। करीबियों की मानें तो सोनम कपूर को अब लग रहा है कि उनकी मेहनत को बड़े पर्दे पर जगह नहीं मिल पा रही है, यह दुख की बात है। वैसे बता दें कि ओटीटी पर ‘ब्लाइंड’ के डायरेक्ट रिलीज होने की घोषणा सोनम के साथ-साथ पैंâस को भी चौंकाने वाली है।

अन्य समाचार