जरा हटके

सारा अली खान और विकी कौशल की फिल्म `जरा हटके, जरा बचके’ का फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। सोमवार को ही सारा और विकी ने एलान किया था कि उनकी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के लिए तैयार है और अब फैंस का यह इंतजार भी खत्म हो गया। `जरा हटके, जरा बचके’ का ट्रेलर यूट्यूब पर लॉन्च हो गया है। सोमवार को मुंबई में इस ट्रेलर लॉन्च के लिए एक शानदार इवेंट रखा गया, जिसमें दोनों सितारों ने गर्दा उड़ा दिया। दोनों कलाकारों ने अपने अंदाज से पैप्स से लेकर फैंस तक का ध्यान खींचा। सारा और विकी अपनी इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में लग्जरी कार में नहीं, बल्कि ऑटो में एंट्री लेते दिखे। दोनों ने पैपराजी का ध्यान खींचने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। दोनों ने ऑटो के गेट पर खड़े होकर पोज दिए। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सारा, विकी का पूरा साथ देती दिखीं। विकी के साथ वे खूब ठुमके लगाती नजर आर्इं। इस मौके पर एक्ट्रेस साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। फिल्म में दोनों की दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म २ जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

अन्य समाचार