बॉलीवुड में सिक्का जमाने के बाद भी देसी गर्ल कही जानेवाली प्रियंका चोपड़ा को हॉलीवुड में अपने पैर जमाने के लिए कड़ी मशक्कत और मेहनत करनी पड़ी है। उनके फैंस शायद ही जानते हों कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस होने के बाद भी प्रियंका को हॉलीवुड में जीरो से शुरूआत करनी पड़ी थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने संघर्ष के डार्क फेज देखे हैं। प्रियंका ने हाल ही में कैवनॉघ जेम्स के पॉडकास्ट में अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर की हैं। इस दौरान प्रियंका ने बताया कि जब आपके पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होता है तो सिचुएशन के साथ ही समझौता कर लेना चाहिए। हॉलीवुड स्ट्रगल को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि जब वो यहां आई थीं तो यहां न तो उनका कोई दोस्त था और न ही इंडस्ट्री में वो किसी को जानती थीं। हालांकि, इन कठिनाइयों के बाद भी प्रियंका कभी अपना हौसला नहीं हारीं और काम के लिए स्ट्रगल करती रहीं। ‘देसी गर्ल’ ने यह बताया कि लोग उनसे मीटिंग करने तक के लिए तैयार नहीं होते थे।