मुख्यपृष्ठनए समाचारछठे चरण के चुनाव से पहले हो सकता है आतंक का खतरनाक...

छठे चरण के चुनाव से पहले हो सकता है आतंक का खतरनाक खेल!

दिल्ली समेत कई शहरों को दहलाने की साजिश
गुजरात में पकड़े आतंकी ने खोला राज

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव के छठे चरण (२५ मई) से पहले राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों को दहलाने की साजिश है। गुजरात से पकड़े गए आईएसआईएस से जुड़े चार आतंकियों ने कई अहम खुलासे किए हैं। आईएसआईएस आतंकियों के खुलासे के बाद दिल्ली समेत कई शहरों में सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर हैं। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली समेत कई शहरों को दहलाने की ये साजिश पाकिस्तान में आईएसआईएस की गोद में बैठे आईएसआईएस कमांडर फरतुल्लाह गौरी ने रची है। दिल्ली समेत कई शहरों को दहलाने के लिए गुजरात मॉड्यूल को एक्टिवेट किया गया था। इससे पहले पुणे में पकड़ा गए मॉड्यूल भी आईएसआईएस के कमांडर फरतुल्लाह गौरी के संपर्क में था। ऐसे में जांच एजेंसियों को शक है कि गुजरात में पकड़े गए मॉड्यूल के कुछ और संदिग्ध दिल्ली-एनसीआर में मौजूद हो सकते हैं। इनको लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल समेत तमाम सेंट्रल एजेंसिया अलर्ट हैं।

नई पहचान का हुआ खुलासा

गृह मंत्रालय ने फरतुल्लाह गौरी को ए-प्लस ग्रेड का आतंकी घोषित किया है। हैरानी की बात ये है कि फरतुल्लाह गौरी की आज तक एक स्केच के अलावा भारतीय जांच एजेंसियों के पास कोई फोटो नहीं थी, लेकिन हाल ही में यूट्यूब पर ४ इस्लामिक प्रोग्राम सामने आने के बाद जांच एजेंसियों को उसकी नई पहचान के बारे खुलासा हुआ है।

दिल्ली में थी सीरियल ब्लास्ट की तैयारी

गुजरात में पकड़े गए आईएसआईएस आतंकियों ने कबूल किया है कि उनके टारगेट पर न सिर्फ यहूदी धार्मिक स्थल थे बल्कि वो देश की राजधानी समेत कई अन्य शहरों में सीरियल ब्लास्ट की तैयारी भी कर चुके थे। उन्हें पाकिस्तान में बैठे अपने कमांडर फरतुल्लाह गौरी के आदेश का इंतजार था। पकड़े गए आतंकियों में से एक मोहम्मद नुसरत पाकिस्तानी आतंकी है। वह सीधे पाकिस्तान में बैठे फरतुल्लाह गौरी के संपर्क में था।

अन्य समाचार