– शामिल हुईं पूर्व सांसद सुभाषिनी अली
उमेश गुप्ता / वाराणसी
आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के राजातालाब से जंसा मार्ग पर ओदार बीरभानपुर स्थित दूधनाथ का बगीचा में इंडिया गठबंधन द्वारा जाति जनगणना कराओ को लेकर एक दिवसीय आम सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके दौरान मुख्य अतिथि सुभाषिनी अली पूर्व सांसद पी बी सदस्य, सीपीएम ने उत्तर प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार पर जाति जनगणना न कराने को लेकर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सरकार जाति जनगणना नहीं करनी चाहती है। सिर्फ हिंदू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद में गुमराह करके सत्ता का सुख ले रही है।
मुख्य वक्ता सपा नेता पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल व राज्य सचिव सीपीएम डॉ. हीरालाल यादव ने जाति जनगणना से होने वाले लाभ के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैया राजभर ने तथा संचालन नंदलाल पटेल ने किया। सभा में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजभर, अपना दल (कमेरावादी) जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल, पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह, कुंवर सुरेश सिंह, रामलाल पटेल, नंदलाल पटेल, कन्हैया राजभर, मोहम्मद अकरम अली, रमा उदल, महिला जिलाध्यक्ष शशि यादव, पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज पटेल, सेल टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमलेश यादव, राजेश पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।