मुख्यपृष्ठसमाचारपुलिस की लापरवाही के चलते एक युवती ने आत्महत्या कर ली

पुलिस की लापरवाही के चलते एक युवती ने आत्महत्या कर ली

मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर जिले के कसया में पुलिस की लापरवाही के चलते शुक्रवार की रात एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उक्त युवती की मां ने 15 मई को ही छेड़खानी का केस दर्ज कराया था। लेकिन, पुलिस की लापरवाही के कारण बेखौफ आरोपी युवती को धमकाना शुरू कर दिया। युवती की मां का आरोप है कि केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ली होती तो शायद हमारी बेटी जिंदा होती।

मिली जानकारी के अनुसार कसया थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने 15 मई को पुलिस को शिकायत की थी कि 14 मई की रात युवक युवती के घर आया और उसे बुलाकर अश्लील हरकत करने लगा। शोर मचाने पर गांव के युवक पहुंचे और उसकी चप्पलें, कपड़े उतार लिया और भाग जाने के लिया कहा लेकिन युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। दूसरे दिन उक्त लड़की की मां ने इस युवक की मां को बताने गई तो युवक की मां ने भी धमकी दी। पुलिस ने युवक पर छेड़खानी और युवक की मां पर धमकी देने का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने युवती का बयान दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद युवती का बयान कोर्ट में दर्ज होगा। इसकी जानकारी दी जाएगा। अभी पुलिस काफी व्यस्त है। वहीं युवक की धमकी से तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली।

अन्य समाचार