नई मुंबई/ गोविंद पाल
वाशी सेक्टर-9 स्थित गुरुद्वारा में लड़की के साथ दुराचार करने के मामले में आरोपी को वाशी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इस घटना को लेकर चर्चा है कि अब धार्मिक स्थलों को भी ऐसे दुराचारियों द्वारा कलंकित किया जा रहा है। दरअसल, लड़की के साथ यौन शोषण मामले में गिरफ्तार आरोपी गुरुद्वारा में हारमोनियम (पेटी) बजाने का काम करता था। पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन बलात्कार किए जाने की शिकायत वाशी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शशिकांत चांदेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि बस डिपो के पास सेक्टर-9 स्थित गुरुद्वारा जैसे पवित्र स्थल पर होनेवाले नित भजन-कीर्तन में हारमोनियम (पेटी) बजाने वाला तुर्भे में रहनेवाली एक 22 वर्षीय युवती माथा टेकने गुरुद्वारा में आती थी जहां उसके साथ जान पहचान हुई और यह पहचान दोस्ती में बदल गई। दोस्ती बढ़ी तो 1 जुलाई को घूमने के उद्देश्य से दोनों बांद्रा गए थे और वहां पर आरोपी ने युवती के साथ अश्लील हरकत की, परंतु लड़की उस दौरान कुछ नहीं बोली क्योंकि उसने शादी का झांसा दिया था। उसके बाद दूसरे दिन 2 जुलाई को दोपहर एक बजे वाशी स्थित गुरूद्वारा में युवती को बुलाया और गुरूद्वारा मंदिर के पिछे बने एक रूम में ले जाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया। पीड़िता की शिकायत है कि वह इसका विरोध कर रही थी फिर भी आरोपी ने जबरन उसके साथ अपना मुंह काला किया। पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद उसके घरवालों ने शनिवार 22 जुलाई को वाशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है