मुख्यपृष्ठनए समाचारविधर्मी युवक ने शिव भक्त कांवड़ियों के लिए सोशल मीडिया पर बोले...

विधर्मी युवक ने शिव भक्त कांवड़ियों के लिए सोशल मीडिया पर बोले अपशब्द…पुलिस ने दबोचा…आक्रोशित कांवड़ियों ने की थी शिकायत

विक्रम सिंह / सुलतानपुर

श्रावण माह में भगवान शंकर की आराधना के लिए विशेष महत्व रखने वाले शिवभक्त कांवड़िये गांव-गांव में नजदीकी शिवालयों के लिए निकल पड़े हैं। चहुंओर हर-हर महादेव के जयकारे लग रहे हैं, ऐसे वातावरण को कलुषित करने के लिए अराजकतत्व भी सक्रिय हो गए हैं और सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणियां करने लगे हैं। ऐसा ही प्रकरण यूपी के सुलतानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है। यहां के बहमरपुर गांव निवासी युवक मो. इरशाद ने शिवभक्त कांवड़ियों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर न सिर्फ आपत्तिजनक टिप्पणी की, बल्कि उनके लिए अपनी पोस्ट पर अपशब्द तक लिख डाले।
इससे क्षेत्रीय कांवड़िया संघ, मनियारी आक्रोशित हो उठा। भारतीय जनता युवा मोर्चा भी मैदान में उतर आया। कुड़वार थाने तक मामला जा पहुंचा। कांवड़िया संघ के दर्जनों शिवभक्तों ने उक्त आपत्तिजनक एफबी पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर थाने के एसएचओ को दिखाया और तत्काल एफआईआर दर्ज धार्मिक विद्वेष फैलाने वाले शख्स मो. इरशाद निवासी बहमरपुर को गिरफ्तार कर प्रभावी कार्रवाई की मांग की, जिस पर कुछ देर न-नुकुर करने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इसके बाद देर रात आरोपी युवक की लोकेशन चिह्नित की और उसे दबोच लिया। सुलतानपुर पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक बहुधा धार्मिक एवं सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट करता रहता है। फिलहाल, युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कांवड़ियों के खिलाफ फेसबुक पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। यह कुड़वार थाना क्षेत्र के बहमरपुर गांव स्थित घटनास्थल से जुड़ा है मामला। मनियारी निवासी कांवड़िया संघ के‌ पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा की तहरीर पर दर्ज हुआ अभियोग। अभियुक्त की पहचान इरशाद पुत्र लियाकत खान के रूप में हुई है। कुड़वार थाना अध्यक्ष चंद्रभान ने मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।

अन्य समाचार

आया वसंत