मुख्यपृष्ठखेलआईपीएल में काम करने वाला बंदा पीवी सिंधु का बनेगा दूल्हा ... २२...

आईपीएल में काम करने वाला बंदा पीवी सिंधु का बनेगा दूल्हा … २२ दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगी बैडमिंटन खिलाड़ी

– हैदराबाद में २४ दिसंबर को होगा रिसेप्शन
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु इसी महीने २२ दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। सिंधु के पिता ने इस बात की जानकारी दी है। सिंधु के होने वाले पति का नाम वेंकट दत्ता साई है। वे पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक के तौर पर कार्यरत हैं। उन्‍होंने अपनी लिंकडीन प्रोफाइल पर पोस्‍ट किया, ‘फाइनेंस और इकोनॉमी में मेरा बीबीए एक आईपीएल टीम के प्रबंधन की तुलना में फीका है, लेकिन मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैंने इन दोनों अनुभवों से बहुत कुछ सीखा।’
बता दें कि, भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर और दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। पीवी सिंधु इस महीने के आखिर में २२ दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगी। पीवी सिंधु उदयपुर में शादी रचाएंगी। पीवी सिंधु के होने वाले पति का नाम वेंकट दत्ता साई है। हैदराबाद के रहने वाले हैं। वेंकट दत्ता एक कारोबारी हैं और फिलहाल पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में एक्जूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस भारत में मुख्य रूप से डेटा मैनेजमेंट का काम करती है। इसमें बैंकिंग, बीमा, उपभोक्ता वित्त, आवास वित्त, खुदरा और पूंजी बाजार जैसे क्षेत्र शामिल है। कई अन्य सरकारी विभागों के लिए पोसाइडेक्स डेटा मैनेजमेंट का काम करती है। रिसेप्शन २४ दिसंबर को हैदराबाद में होगा।

अन्य समाचार