सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद नागा चैतन्य जहां शोभिता धूलिपाला के साथ दूसरा विवाह कर घर बसाने जा रहे हैं, वहीं उनकी एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु पर पिता जोसेफ प्रभु के निधन से दुखों का पहाड़ टूटा है। सोशल मीडिया पर अपने पिता जोसेफ प्रभु के निधन की जानकारी शेयर करते हुए सामंथा ने लिखा, ‘बाय डैड! तब तक के लिए जब तक हमारी मुलाकात दोबारा नहीं होती।’ इसके साथ ही सामंथा ने दिल टूटनेवाली इमोजी भी शेयर की। हाल ही में एक इंटरव्यू में पिता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करनेवाली सामंथा ने बताया था कि उनके पिता को बचपन से ही उनकी काबिलियत पर शक था। उन्हें लगता था कि उनकी बेटी होशियार नहीं है, जिसका उन पर बहुत बुरा असर पड़ा। खैर, इस दुख की घड़ी में सामंथा को ढांढस बंधाते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सामंथा के लिए ये बहुत मुश्किल समय है। उनके पूर्व पति की शादी हो रही है और यहां उनके पिता की मौत हो गई है। भगवान उनको शक्ति दें।’ वहीं दूसरे यूजन ने लिखा, ‘यह बहुत ही बुरे समय से गुजर रही हैं।’ एक ने लिखा, ‘भगवान सामंथा को शक्ति और उनके पिता की आत्मा को शांति दें।’