मुख्यपृष्ठग्लैमरमलाइका के लिए दर्द भरा पोस्ट

मलाइका के लिए दर्द भरा पोस्ट

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता न जाने कितने मोड़ से गुजर चुका है। कभी-कभी तो यही लगता है कि सात सालों का रिश्ता एक ही झटके में खत्म, जब ऐसी चर्चाएं शुरू होती हैं तभी दोनों कोजी मूड में कहीं न कहीं दिख जाते हैं। अब हाल ही में अर्जुन ने अपना ३९वां जन्मदिन मनाया, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों को देखा गया, पर वहां मलाइका नहीं थीं। अब अर्जुन ने एक दर्द भरा पोस्ट लिखकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।

अन्य समाचार