मुख्यपृष्ठअपराधनालासोपारा में एक व्यक्ति की गला रेतकर की गई हत्या

नालासोपारा में एक व्यक्ति की गला रेतकर की गई हत्या

वसई । नालासोपारा शहर के एक बंद घर में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आने से क्षेत्र में खलबली मच गई है। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम नगर के घरत वाड़ी स्थित जोगेंद्र यादव नामक चाल में प्रमोदकुमार उर्फ कतवारू बिंद (51) अपने दो बेटे और एक बहु के साथ रहते थे। घर के सभी सदस्य किसी काम से अपने गांव गए हुए थे, और मृत प्रमोदकुमार अकेले ही घर पर रहते थे। घटना की सुबह उनके बड़े बेटे ने उन्हे फोन लगाया, किंतु उनका फोन लगा नहीं। उसने तुरंत अपने चचेरे भाई को फोन लगा कर घर जाकर देखने के लिए कहा। जिसके बाद चाचा दीपनारायण बिंद और उसका बेटा आशीष घर पर गए। जहां घर का दरवाजा बाहर से बंद था, तभी उसके भाई ने खिड़की से अंदर देखा तो प्रमोदकुमार का शव खून से लतपथ जमीन पर पड़ा था। प्रमोदकुमार के गले पर किसी अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से हमला किया था। जिसके बाद मृतक प्रमोदकुमार के छोटे भाई और उसके बेटे ने तुरंत इस घटना की जानकारी पेल्हार पुलिस को दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रमोदकुमार की गला रेत कर हत्या करने के मामले में पेल्हार पुलिस अज्ञात आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।

अन्य समाचार