नगर भंडारा 21 को
विदिशा। जगतगुरु स्वामी श्री रामानंदाचार्य जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार 18 जनवरी को विदिशा शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके उपरांत 21 जनवरी को श्री दादाजी मनोकामना पूर्ण सिद्ध श्री हनुमान मंदिर रंगई में नगर भंडारा का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम आयोजक बालाजी ग्रुप विदिशा के सदस्यों ने बताया कि 21 जनवरी को जगतगुरु स्वामी श्री रामानंद आचार्य जी महाराज की जयंती धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। इस पावन मौके पर 18 जनवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा भैंरों जी मंदिर ओवर ब्रिज से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए गाजे बाजे, ध्वज पताकाओं के साथ निकलेगी। शोभायात्रा का समापन भैरव जी मंदिर पर होगा। 21 जनवरी को श्री दादाजी हनुमान मनोकामना पूर्ण सिद्ध श्री हनुमान मंदिर रंगई पर बालाजी ग्रुप द्वारा विशाल नगर भंडारा का आयोजन किया गया है। नगर भंडारा मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगा। सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से शोभायात्रा और नगर भंडारा में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की गई है।