• बालासोर हादसे से भी रेलवे नहीं सीख रही सबक
• छपरा में रोकी गई संपर्क क्रांति ट्रेन
सामना संवाददाता / पटना
बालासोर रेल हादसे को बीते अभी चंद दिन ही बीते हैं, पर रोज चिंता बढ़ानेवाली कोई-न-कोई खबर आ ही जा रही है। अब छपरा से एक खबर आई है, जिसके अनुसार एक चूहे के कारण ट्रेन में आग लग गई और उसे बीच में ही रोकना पड़ा।
यह ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली जानेवाली संपर्क क्रांति ट्रेन थी। कुछ लोगों ने एक बोगी के नीचे से धुआं निकलता देखा। इसके बाद ट्रेन में खबर पैâल गई कि आग लग गई है। पूरी ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। इसके बाद ट्रेन को बीच में ही रोक देना पड़ा और यात्री उतरकर इधर-उधर भागने लगे। ट्रेन ड्राइवर, गार्ड और रेलवे पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि एक बोगी में चूहा घुस गया था। उसने कुछ तारों को कुतर दिया, जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई थी। ट्रेन को पूरी तरह से चेक करने के बाद फिर से रवाना किया गया। वाराणसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन के ए४ बोगी के नीचे लगे इलेक्ट्रिक सर्किट में चूहा घुस गया था, जिसके कारण यह हादसा हो गया था। यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। इस घटना में किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।