-पुलिस ने तीन पशु तस्कर गिरफ्तार किया, गौवंश भी मुक्त कराया
मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर जीले के सरया-समउर मार्ग स्थित नहर के समीप पुलिस व पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। चार पहिया वाहन से बिहार ले जा रहे पांच गौवंशों को मुक्त कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह लगभग तीन बजे तमकुहीराज पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान तीन पशु तस्करों को प्रतिबंधित गौवंश ले जाते समय मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। एक पशु तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि दो को पुलिस टीम ने दौड़ा कर पकड़ लिया। तस्करों के पास से पुलिस ने एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा, पांच गौवंश, एक वाहन बरामद किया। पुलिस टीम ने घायल पशु तस्कर को इलाज के लिए सीएचसी तमकुहीराज भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रविंद्रनगर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
दो पशु तस्कर पुलिस हिरासत में है। एएसपी अभिनव त्यागी ने बताया कि शुक्रवार सुबह इंस्पेक्टर तमकुहीराज अतुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के शिव सरया-समउर मार्ग स्थित नहर के समीप वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान गोवंश लदा एक टाटा गोल्ड वाहन आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने जब रोकने का प्रयास किया, तो तस्कर कुछ दूर वाहन खड़ा कर भागने लगे। जब पुलिस टीम ने पीछा किया तो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जबाबी कारवाई में पुलिस टीम ने एक पशु तस्कर के पैर में गोली लग गई, जो तमकुहीराज थाना क्षेत्र के मोरवन मठिया का निवासी इमाम हुसैन नाम है। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पटहेरवा थाना क्षेत्र के पड़री तिलक राय निवासी शफीक व तमकुहीराज थाना क्षेत्र के लतवा मुरलीधर निवासी अजीमुल्लाह को दौड़ा कर पकड़ लिया। आगे की कार्रवाई जारी है।