मुख्यपृष्ठग्लैमरकियारा का एक बयान जमकर हो रहा वायरल

कियारा का एक बयान जमकर हो रहा वायरल

वैसे कियारा आडवाणी एक्टिंग के मामले में फैंस को तो इंप्रेस कर ही चुकी हैं। अदा हो, खूबसूरती हो या उम्दा एक्टिंग, सभी में कियारा कमाल कर जाती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक चीज है जो कियारा को बिल्कुल भी नहीं आती। और वह है कुकिंग। जी हां! एक्ट्रेस को खाना बनाना नहीं आता। ऐसा हम नहीं, बल्कि एक्ट्रेस ने खुद कहा है। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस एक कार्यक्रम में गई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस से एक जवान ने पूछा कि आपने शादी के बाद की पहली रसोई में क्या बनाया था? कियारा ने इस सवाल का जवाब देते हुए ऐसी बात कह दी कि उनका बयान वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए कहा- `कुछ नहीं बनाया अब तक। पानी गर्म किया होगा।’ साथ ही कियारा ने यह भी कहा कि `मैं खुद को लकी मानती हूं कि मेरे पति सिद्धार्थ अच्छे कुक हैं। वो ज्यादातर खुद के लिए कुछ बना लेते हैं और मैं खा लेती हूं।’ कियारा की पहली रसोई पर दिया गया बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है। कियारा, क्या वाकई आपको खाना बनाना नहीं आता? इस उन्होंने कहा कि कुछ नहीं आता।

अन्य समाचार