मुख्यपृष्ठसमाचारवाराणसी में चलती बस में अचानक लगी आग... मौके पर पहुंची पुलिस...

वाराणसी में चलती बस में अचानक लगी आग… मौके पर पहुंची पुलिस देवदूत बन सभी यात्रियों को बस से सकुशल बाहर निकाला

उमेश गुप्ता / वाराणसी

वाराणसी के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर के पास चलती बस में अचानक आग लग गई। मौके पर देवदूत बन पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को बस से सकुशल निकाल लिया। सूचना के बाद अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस जलकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है। पुलिस और अग्निशमन कर्मी घटना की जांच कर रहे हैं।
बता दें कि शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे बस नंबर UP62AT 7070 से झारखंड के दुमका से करीब 70 दर्शनार्थी भारत भ्रमण के उद्देश्य से अयोध्या से होते हुए वाराणसी आ रहे थे। इसी बीच महेशपुर के पास अचानक चलती बस में अचानक आग लग गई। बस में आग देख पास ही मौजूद पुलिस के जवानों ने अपनी गाड़ी से तत्काल ओवरटेक कर बस को रुकवाया। उस समय लगभग सभी यात्री सो रहे थे। पुलिस बल की मदद से बस में सवार सभी व्यक्तियों को सकुशल बस में से उतरवा लिया गया। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। बस पूरी तरह से नष्ट हो गई। बस के यात्री दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। वहीं लहरतारा महेशपुर में अंडा लदे ट्रक में आग लगने की दूसरी घटना भी हुई। आग से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है।

अन्य समाचार