मुख्यपृष्ठनए समाचारजाल बिछाकर की गई है गद्दारों की पहचान!.. कांग्रेस का दावा

जाल बिछाकर की गई है गद्दारों की पहचान!.. कांग्रेस का दावा

सामना संवाददाता / मुंबई

महाराष्ट्र में हाल ही में विधान परिषद की ११ सीटों के लिए मतदान हुआ। इसमें क्रॉस वोटिंग की भी चर्चा है। इस बीच महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी के गद्दारों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि इन्हीं गद्दारों ने दो साल पहले हुए चुनाव में कांग्रेस नेता चंद्रकांत हंडोरे को हराया था। प्रेस कॉप्रâेंन्स में मीडिया से बात करते हुए नाना पटोले ने कहा कि इस बार जाल बिछाकर गद्दारों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने यह भी कहा कि उन गद्दारों को सजा मिलेगी और भविष्य में इस तरह का विश्वासघात करने की किसी की भी हिम्मत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस में हुई क्रॉस वोटिंग की रिपोर्ट पार्टी प्रमुख को दिल्ली भेज दी गई और प्रदेश कांग्रेस द्वारा दिल्ली भेजी गई रिपोर्ट में पार्टी विरोधी कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है।

अन्य समाचार